Thursday 2 July 2020

Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2020 – मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना

Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2020मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना को बिहार में मुख्यमनत्री निश्चित स्वयं सहायता भत्ता योजना के नाम से लागू किया गया और इसी नाम से योजना जाना जाता है | इसके अंतर्गत सरकार युवा बेरोजगारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कुछ सहायता राशि प्रदान की जाती है | इसके बारे में नीच पूरी जानकारी बताई गयी जो आपको बहुत मदद करेगा |


बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (बिहार बेरोजगारी भत्ता) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है जो आप घर बैठे बैठे इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है | बिहार बेरोजगारी भत्ता का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जाकर दस्तावेजों की जांच करवानी होती है |


Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2020 – मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना


Bihar Berojgari Bhatta Online Registration
Bihar Berojgari Bhatta Online Registration




















ArticleBihar Berojgari Bhatta Online Registration 2020 – मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
CategoryYojana
Authorityशिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग
Name of Yojanaमुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
StateBihar
Chief MinisterNitish Kumar
Start Date of Yojana02nd October 2016
Mode of ApplyOnline Mode
Document VerificationOffline in Center
Official WebsiteWebsite

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020


शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बिहार राज्य के बेरोजगारों को जो 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवा है उनको रोजगार तलाशने के दौरान प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे कुल दो वर्षो तक |


इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार द्वारा विचारोपरांत एक नई “मुख्यमंत्री निश्चित स्वयं सहायता भत्ता योजना” प्रारम्भ करने एवं कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है | इस योजना के अंतर्गत कार्यान्वयन का दायित्व योजना एवं विकास विभाग को सौपा गया है | मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र स्थापित किया गया है |


मुक्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के निबंधन केन्द्रो का Trial Run 15 सितम्बर 2016 से प्रारम्भ किया गया तथा औपचारिक रूप से 02 अक्टूबर 2016 से इसका संचालन प्रारम्भ किया गया |


मुक्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के उद्देश्य


  • 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/ युवती को रोजगार तलाशने के दौरान स्वयं सहायता की राशि प्रदान की जायेगी |

  • स्वयं सहायता भत्ता की राशि का भुगतान योग्य आवेदन को प्रतिमाह 1000 रुपये की दर से अधिकतम दो वर्षो तक किया जाएगा |

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजन का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्ताएं व् शर्ते


  • बिहार राज्य के निवासी 20 से 25 वर्ष के युवा वर्ग जो बेरोजगार है चाहे वो युवक हो या युवती हो तथा रोजगार की तलाश कर रहा है |

  • बेरोजगार युवक/ युवती इंटर पास हो परन्तु उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं किये हुए हो, इस योजना का लाभ उठा सकते है |

  • आवेदक बिहार राजय का स्थायी निवासी होना चाहिए, जहाँ के जिला निबंधन में वह आवेदन जमा कर सकता है |

  • आवेदन की अन्य किसी श्रोत से किसी भी प्रकार का भत्ता/ छत्रिवृत्ति/ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/ शिक्षा ऋण या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं की है |

  • आवेदक को किसी प्रकार का सरकारी या गैर सरकारी नियोजन (अनुबंध/ स्थायी/ अस्थायी रूप से) प्राप्त नहीं हो |

  • आवेदन के पास स्वरोजगार नहीं हो |

  • आवेदक को जिस दिन से स्थायी/ अस्थायी नियोजन या स्वरोजगार प्राप्त हो जाएगा, उसी दिन से इस योजना के तहत भत्ता देना बंद कर दिया जाएगा |

  • इस योजना के तहत जिन युवक/ युवती को सहायता राशि प्रदान की जायेगी उन्हें श्रम ससाधन विभाग द्वारा सचालित भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान (कुशल युवा कार्यक्रम) का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा |

आवेदन प्रक्रिया : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना


Bihar Mukhyamantri Nishchay Swayam Sahayta Bhatta Yojana
Bihar Mukhyamantri Nishchay Swayam Sahayta Bhatta Yojana
  • ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर-  Website जाना होगा |

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा |

  • आवेदक को नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एवं पिक्चर में दिए गए करैक्टर को टाइप करे | एवं अंत में “Send OTP” बटन पर क्लिक करे |

  • OTP ईमेल या मोबाइल नंबर पर जाएगा | इस OTP को सबमिट करना है |

  • कन्फर्मेशन मैसेज दिखाया जाएगा | आवेदक सारी जानकारी कन्फर्म करने की जरुरत है |

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आएगा |

  • अब लॉगिन करके, नया पासवर्ड बनाये |

  • ऑनलाइन फॉर्म को पूर्ण तरीके से भरे |

  • अंतिम में भरे गए ऑनलाइन फॉर्म को प्रिंटआउट करले एवं सारे जरूरती कागजात की जांच “जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र” पर करवाए |

  • अंत में इनकी स्वीकृति के बाद भी भत्ता का लाभ मिल पाएगा |

Bihar Rojgar Bhatta के लिए आवश्यक कागजात


  • बारहवीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता सम्बन्धी प्रमाण पत्र

  • दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता सम्बन्धी प्रमाण पत्र जिसमे आवेदक की जन्म तिथि वर्णित होगी |

  • आवासीय प्रमाण पत्र |

  • बैंक पासबुक |

  • आधार कार्ड |

  • एवं अन्य कागजात |

Important Link










Apply OnlineRegistration || Login
Official NoticeDownload
Step By Step Application Apply NoticeDownload
Official NoticeWebsite

Also Check This


  • Important Days in February Month

  • Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana Status

  • BPSC Exam Calendar 2020

  • Bihar Sarkar Calendar 2020

  • Bihar Student Credit Card Scheme 2020

  • Bihar Ration Card List Online Check 2020

  • Magadh University Online Certificate Request Form

  • Patna University Download Online Certificate 

यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |


बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में biharjobportal.com टाइप करे |










बिहार जॉब की जानकारी के लिए यहाँ पर जाएBihar Job
एडमिशन से संभंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाएAdmission
Result से संभंधित जानकारी के लिए यहाँ पर जाएResult
Job and Career Discussion के whatsapp Group ज्वाइन करेJoin Whatsapp Group

For getting all bihar admission, result and govt job notification visit our website regularly. Type always in google search biharjobportal.com


Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2020,  मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020,  बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2020, बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2020, Bihar Mukhyamantri Nishchay Swayam Sahayta Bhatta Yojana 2020,


The post Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2020 – मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना appeared first on Bihar Job Portal.